शिक्षा विभाग में पहली बार विशेष शिक्षा के पदों पर भर्ती
हरिद्वार
हरिद्वार में शिक्षा विभाग पहली बार सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा) के 24 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है। इन अध्यापकों को उन्हीं विद्यालयों में नियुक्त किया जाएगा, जिनमें विशेष आवश्यकता वाले बच्चे अध्यनरत होंगे। जनपद में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति होने से सैकड़ों मूक-बधिर, नेत्रहीन, दिव्यांग, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा का लाभ मिलेगा। हरिद्वार जनपद के छह विकास खंडों में शिक्षकों को छात्र संख्या के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया गया है। यह नियुक्ति भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त डीएड (विशेष शिक्षा) अथवा बीएड (विशेष शिक्षा) योग्यता धारी अभ्यार्थियों के लिए है। यह अध्यापक विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए नियुक्त किए जाएंगे। इन अध्यापकों को विशेष प्रशिक्षण प्राप्त होता है। जिससे वह बच्चों को आराम से पढ़ा सकें।
जनपद में नेत्रहीन, मानसिक रूप से कमजोर, मूक-बधिर दिव्यांग बच्चों की जानकारी भी शिक्षा विभाग एकत्रित कर रहा है। इन शिक्षकों को स्पेशल इन्हें बच्चों को बढ़ाने के लिए रखा जाएगा। इसमें अनुसूचित जाति के पांच, अनुसूचित जनजाति एक, ओबीसी तीन और जनरल के 13 एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दो सहायक अध्यापकों समेत 24 पद पर शिक्षा विभाग विज्ञप्ति जारी करेगा।
सामान्य बच्चों से भिन्न विशेष बच्चे जैसे मूक-बधिर, नेत्रहीन, दिव्यांग, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए विशेष योग्यता वाले शिक्षको की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग 24 पदों पर विज्ञप्ति जारी करेगा। -आशुतोष भंडारी, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक)