उत्तराखण्डमुख्य समाचार

ओपन जिम से युवाओं को मिलेगा लाभ: प्रमुख प्रदीप

नई टिहरी

प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला ने प्रतापनगर के तिराहे में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पुरूस्कार की लगभग ढाई लाख की मद से निर्मित ओपन जिम का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ओपन जिम से युवाओं, बच्चों व स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। ब्लाक मुख्यालय में इस तरह की मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने का काम किया जा रहा है। लंबे समय से ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर में ओपन जिम के लिए युवाओं की मंशा सामने आ रही थी। जिसे लेकर प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला ने युवाओं की की भावनाओं को तरजीह देते हुए जिम का निर्माण करवाया है। जिससे प्रतापनगर तिराहे की रौनक बढ़ने के साथ ही युवाओं के लिए एक ओपन जिम बन गया है। जिससे स्थानीय लोग खासे खुश हैं। युवाओं ने भी इसके लिए ब्लाक प्रमुख का आभार जताया है। लोकार्पण के मौके पर बीडीओ शाकिर हुसैन, बीडीसी मेंबर पुरूषोत्तम पंवार, प्रधान खोलगढ़ आरती देवी, गौतम लाल, गजेंद्र सिंह रावत, जेई नवीन विष्ट, मुकेश लाल व कंचन मौजूद रहे।