उत्तराखण्ड

श्री बदरीश पंडा पंचायत समाज ने  मनाया गंगा महोत्सव

नई टिहरी

श्री बदरीश पंडा पंचायत समाज देवप्रयाग की ओर से बदरीनाथ धाम में गंगा दशहरा पर्व पर गंगा महोत्सव आयोजित किया। जिसमें तीर्थ पुरोहितों सहित बड़ी संख्या में साधु संतों और तीर्थ यात्रियों ने भाग लिया। बदरीनाथ मंदिर के नायब रावल अमरनाथ नंबुद्री, मुख्य धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ,उप धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, उप कार्याधिकारी सुनील तिवाड़ी, ग्राम प्रधान माना पीताम्बर मोल्फा आदि ने गंगा मूर्ति का पूजन कर देश, प्रदेश की सुख समृद्धि के लिये प्रार्थना की। पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी,उपाध्यक्ष सुधाकर बाबुलकर, कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया, सचिव रजनीश मोतीवाल, अजय बन्दोलिया,प्रदीप भट्ट, श्री बदरीश युवा पुरोहित संगठन अध्यक्ष श्रीकांत बडोला,सचिव गौरव पंचभैया आदि ने मां गंगा से जुड़ी सभी पुजाऐं संपन्न करवाई। आचार्य जगमोहन कोटियाल ने वेदमंत्र व स्वस्ति वाचन से अलकनंदा तट पर मां गंगा का अभिषेक किया। मौके पर प्रसाद के रूप में खीर बांटी गई, जिसके बाद विधि विधान से मां गंगा की मूर्ति विसर्जित किया गया।