मांस के साथ एक आरोपी दबोचा
हरिद्वार
प्रतिबंधित मांस लेकर आ रहे बिजनौर के एक युवक को श्यामपुर पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी पास मिले मांस का सैंपल लेने के बाद उसे नष्ट करा दिया गया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गुर्जर बस्ती की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार को रोक लिया। तालाशी लेने पर उसके पास मिले दो बोरे में पशु का मांस और अवशेष बरामद हुए। आरोपी की पहचान आजाद, निवासी मोहल्ला चारबाग पठानपुरा थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी के रूप में हुई। बताया कि पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई। मांस का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है, जबकि बचा मांस को नष्ट कर दिया है।