उत्तराखण्ड

स्केटिंग प्रतियोगिता में भेल के छात्र-छात्राओं ने स्वर्ण सहित कई पदक जीते-

हरिद्वार

देहरादून में आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में भेल के छात्र छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। छात्र-छात्राओं के कोच आशुतोष ने बताया कि देहरादून में  5 मई से 15 मई तक आयोजित की जा रही स्केटिंग प्रतियोगिता में बालिका अंडर 7 में स्तुति ने 200 और 500 मीटर में स्वर्ण पदक, अरिका ने 200 और 400 मीटर में सिल्वर, स्नेही ने 200 और 500 मीटर में सिल्वर अपने नाम किया। इसी प्रकार अंडर 11 बालक वर्ग में अनहद ने 200, 500 और 800 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अडर 17 बालक वर्ग में जॉयजीत ने 500 मीटर में कास्य पदक प्राप्त किया। 14 बर्ष का होने के बावजूद जॉयजीत ने अंडर 17 में प्रतिभाग कर अपनी जगह बनाई। इस अवसर पर श्री जी स्पोर्ट्स एकेडमी एवं सुधा समृद्धि स्वास्थ्य संवर्धन, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग प्रशिक्षण संस्थान के संस्थापक डा.अनिल कुमार गुप्ता एवं संस्था के ट्रेनर आशुतोष ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धर्मनगरी के बच्चो में बहुत क्षमताएं हैं। उन्हे एक मंच की आवश्यकता है। आज के दौर में खेलकूद रोजगार का बेहतर साधन बन चुके हैं। यदि खिलाड़ी लगन से अपने खेल पर ध्यान एकाग्र करे तो बड़ी सफलता प्राप्त कर राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने के साथ रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं।