प्रकृति के बिना हमारा अस्तित्व संभव नहीं: प्रो. बत्रा
देहरादून
एसएमजेएन पीजी कालेज में मंगलवार को हरिद्वार नागरिक मंच, अखिल भारतीय सनातन परिषद एवं कालेज के पर्यावरण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में हरेला पर्व पर पौधारोपण किया गया। समाज सेवी डॉ. विशाल गर्ग, मनोज कुमार पाल, प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा और नरेश रानी गर्ग ने रुद्राक्ष के पौधे रोपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रो. डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि प्रकृति हमारी मां है और उसके बिना हमारा अस्तित्व संभव नहीं है। इस लिए इस बार एक पौध जन्म देने वाली मां और एक पौध धरती मां के श्रृंगार के लिए लगानी है। नागरिक मंच के महामंत्री डॉ. संजय माहेश्वरी ने कहा कि पर्यावरण के साथ सतत विकास की अवधारणा को अपनाने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि उत्तराखंड में हरेला पर्व का संदेश पर्यावरण के संरक्षण का संदेश है। प्रो. तेजवीर सिंह तोमर ने प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने का संदेश दिया। मौके पर डॉ. सुगन्धा वर्मा, डॉ. जेसी आर्य, डॉ. सुषमा नयाल, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. लता शर्मा, डॉ. मोना शर्मा, डॉ. रजनी सिंघल, डॉ. पल्लवी राणा, डॉ. आशा शर्मा आदि मौजूद थे।