उत्तराखण्ड

बैरागी कैंप में बुजुर्ग चौकीदार की हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार

कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप इलाके में अज्ञात हत्यारों ने एक वृद्ध की हत्या कर दी। मृतक बैरागी कैंप में ही स्थित निर्मल बाग में चौकीदारी का काम करता था। घटना शनिवार रात की है। रविवार सवेरे लहुलुहान हालत में चौकीदार का शव पड़ा देख इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सीओ सिटी व कनखल थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। कनखल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामकीरत बैरागी कैंप इलाके के बजरीवाला में स्थित निर्मल बाग में  पिछले कई वर्षो से चौकीदारी का काम करता था। शनिवार की रात बाग में ही ठेली पर सोए रामकीरत की अज्ञात लोगों ने उसके सिर पर लाठी डंडों से वार कर हत्या कर दी। फिलहाल हत्यारों व हत्याकांड की वजह पता नहीं चल पायी है।