उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है, यदि युवा भटकेगा तो देश भी भटकेगा : कोश्यारी

देहरादून

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को गांधी पार्क में ऊषा फाउंडेशन द्वारा आयोजित नशा मुक्ति अभियान में युवा समाज को नशे की लत से दूर रहने का संकल्प दिलाया। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहल पर ड्रग्स फ्री उत्तराखंड की मुहिम के तहत हुए इस आयोजन मे उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है, यदि युवा भटकेगा तो देश भी भटकेगा। देश की जितनी भी बड़ी बड़ी हस्तियां हुई हैं उन सभी ने नशे से दूर रहकर अपने संकल्प को दृढ़ निश्चय से पूरा किया। नशे की बुरी लत जीवन बर्बाद कर देती है, अपने लक्ष्य से डिगा सकती है। हमारे परिजन रामायण, महाभारत, विभिन्न प्रार्थनाएं, धर्मग्रंथ इसीलिए याद करवाते हैं चूंकि हम उनमें मौजूद आदर्श चरित्रों से प्रेरणा ले सकें। महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इंग्लैंड अध्ययन को जाते समय उन्होंने अपनी मां को नशे से दूर रहने का वचन दिया था। सिर्फ नशे से दूर रहने का नारा लगाने से कुछ नहीं होगा। इसलिए दिल से नशे से दूर रहने का संकल्प लेना होगा। इससे पहले हल्की फुल्की बारिश के बीच समाज सेवी विशाल गुप्ता के नेतृत्व में हुए आयोजन में सुबह छह बजे भारी संख्या में युवा वर्ग गांधी पार्क में एकत्र हुआ। उन्होने भी युवाओं से ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान किया। नशे से बचाव के लिए सुझाव भी लिए गए। विभिन्न संस्थानों से जुड़े इन युवाओं को टी-शर्ट, फल, दूध भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। फाउंडेशन अध्यक्ष ऋषभ पाल ने बताया कि संस्था आगे भी इस मुहिम को जारी रखेगी। मौके पर टपकेश्वर महादेव के महंत कृष्णगिरी महाराज, आचार्य पंडित रामलखन गैरोला, आनंद स्वरुप गुप्ता, अमित गुप्ता, संदीप चौधरी, हरिओम चौधरी, अनिल रावत, सुरेन्द्र गुप्ता, सुनील जैन, गिरीश आहूजा, सुनील जैन, राहुल गुप्ता, मनोज सिंघल, अमर साहनी, उदय कुमार, विपुल सहगत, अंशुल सूद, सावन कुमार, फरदीन खान मौजूद रहे।