उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

मातृशक्ति जागरण समिति ने की पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग

हरिद्वार

मातृशक्ति जागरण समिति ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई। समिति ने गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम पीएल शाह को सौंपा। इसमें महिलाओं के उत्पीड़न के दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा है हम इस तरह के भेदभाव का कड़ा विरोध करते हैं। रेखा झा और वंदना शर्मा के आह्वान पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर पश्चिमी बंगाल में महिला उत्पीड़न पर विरोध जताया। इस दौरान मानसी भार्गव, रेखा वसिष्ठ, नेहा, सीमा, रेखा सैनी, मंजू नौटियाल, मानसी, बबीता, मंजीत कौर, रजनी, प्रगति, मनीषा शर्मा, नीरज, मनीषा वर्मा, बलराम, मनीष शर्मा हेतल, डौली मिश्रा, मीरा सुमन आदि मौजूद रही।