उत्तराखण्डमुख्य समाचार

शराब तस्कर को पकड़ा

नई टिहरी

अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले शातिर आरोपी को लंबगांव थाना पुलिस ने शुक्रवार को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को लंबगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदूरा पट्टी के सेमधार कस्बे के पास चेकिंग के दौरान आरोपी त्रिवेंद्र सिंह राणा निवासी तिनवाल गांव थाना लंबगांव को ढाई पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस टीम में एएसआई बाबू खान, कांस्टेबल नीरज कुमार, अरविंद कुमार और भगवान सिंह शामिल रहे।