उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

पूरण प्रकाश हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

रुड़की

मंगलौर क्षेत्र में प्रेम विवाह किए जाने से नाराज युवती के परिजनों द्वारा पांच मई को युवक के पिता की हत्या कर दी गई थी। जबकि एक अन्य रिश्तेदार के साथ मारपीट की थी। मृतक पक्ष की ओर से छह आरोपियों के खिलाफ हत्या करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने नामजद किए गए तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन अन्य की तलाश की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने अपने परिजनों की मर्जी के बिना सहजातीय युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। जिससे परिवार के लोग नाराज थे। चार मई को युवक और युवती लापता हो गए। जिसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच युवती के परिजन आरोपी के घर पहुंचे। लेकिन वहां पर ताला लगा था। जिसके चलते वह वहां से वापस लौट आए। घटना का खुलासा करते हुए इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि पांच मई को आरोपियों को पता चला कि युवक का पिता अपने मौसेरे भाई मनजीत के साथ पुरकाजी में अपने किसी रिश्तेदार के यहां मौजूद है। आरोपी वहां पर कार लेकर पहुंच गए तथा युवक व युवती को तलाश करने के प्रयास करने लगे। जब दोनों का कहीं पता नहीं चला तो युवती के परिजन आक्रोशित हो उठे तथा उन्होंने युवक के पिता पूरण प्रकाश निवासी ग्राम पिंडर थाना नागल जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश तथा उसके रिश्तेदार मनजीत के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने दोनों को घायल अवस्था में नारसन सकौती मार्ग पर फेंक दिया तथा मौके से फरार हो गये। घायल पूरण प्रकाश की मारपीट के कारण मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के पुत्र अंकित कुमार ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें तीन लोगों को नामजद किया गया था। जबकि तीन अन्य अज्ञात बताए गए थे।
पुलिस टीम को सूचना मिली कि बुधवार को आरोपी पुराने गंग नहर पुल के आसपास देखे गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किए गए डंडे भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम राजन, हरि ओम व गुड्डू उर्फ सतबीर निवासी ग्राम तांशीपुर कोतवाली मंगलौर हैं। इनमें दो आरोपी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जबकि एक आरोपी रुड़की थाना क्षेत्र के गांव ढंडेरा का निवासी है।