मारपीट में चार के खिलाफ केस दर्ज
रुड़की
रंजिश के चलते पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपियों के चुंगल से उसे छुड़ाया। जिसके बाद उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। लंढौरा निवासी हरपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उससे तथा उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। आरोप है कि 6 मार्च की शाम करीब आठ बजे वह बाजार से कुछ खरीदारी कर अपने घर वापस लौट रहा था। तभी आरोपियों ने उसे रास्ते में घेर लिया तथा उसके साथ अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपियों नथ्थूपाल, लक्ष्मण पाल, गौरव पाल तथा निकुल पाल निवासी मोहल्ला गडरियान लंढौरा के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।