रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीयल एसो. के दोबारा अध्यक्ष बने बीबी गुप्ता
रुड़की
रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन ने अपनी 57वीं वार्षिक आम सभा वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। संस्था ने सभी सदस्यों की सहमति से पुन: पिछली टीम को आगामी वर्ष के लिए उसी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसमें बीबी गुप्ता अध्यक्ष, राकेश मित्तल उपाध्यक्ष, अजेय गर्ग सचिव, राज कुमार शर्मा सयुंक्त सचिव, एक्यू अंसारी कोषाध्यक्ष बने।वहीं, एचम कपूर, एनपी सिंह, सुनील धीमान, राजीव धामी, तनुज बरतर, बिरेन्द्र शुक्ला नवनिर्वाचित टीम के रूप में औपचारिक तौर पर कार्यभार सौंपा। संस्था सदस्यों ने निवर्तमान कार्यकारणी द्वारा पिछले एक वर्ष में उद्योग हित में किए गए कार्यों की प्रशंसा की।