उत्तराखण्डमुख्य समाचार

22 को अपने घर, मंदिरों और देवस्थानों पर श्रीराम ज्योति जलाकर दीपावली मनाएं: यतीश्वरानंद

हरिद्वार

अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने वेद मंदिर आश्रम में मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समस्त घरों में अक्षत सौंपे जा चुके हैं, सभी को 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनना चाहिए। शुक्रवार को वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि यह अवसर 500 साल बाद आया है। भगवान श्रीराम अयोध्या में वास करेंगे। 22 जनवरी का दिन सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए ऐतिहासिक होगा। इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने घर, मंदिरों और देवस्थानों पर उस दिन उत्सव मनाकर श्रीराम ज्योति जलाकर दीपावली मनाएं। इसके लिए घर-घर पूजित अक्षत सौंपे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारी सनातन प्रतिष्ठा की पुर्नस्थापना का अवसर है, सभी वर्ग के लोग इन पूजित अक्षतों के माध्यम से इस अवसर का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित हैं। इस मौके पर नरेश भगत, सुंदर कश्यप, मिथिलेश शर्मा, तिलकराज सैनी, डॉ सुशील कश्यप, अमित सैनी, राजपाल, शुभम सैनी, अंकित चौहान, सरदार करन सिंह, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, प्रतिनिधि सरदार संजय सिंह, पार्षद अनुज सिंह, चेतन कोचर, प्रयास चौधरी, रामकुमार, विवेक चौहान आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।