खपरैल की छत गिरी, एक घायल
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव नसीरपुर कलां में जलभरव के चलते एक मकान की दीवार व खपरैल की छत गिर गई। जिसमें गुलफाम उर्फ गुल्लू पुत्र मेहंदी दब गए। आसपास के लोगों ने खपरैल हटाने के बाद उस व्यक्ति को बाहर निकाला। खपरैल गिरने से गुलफाम को कई जगह गंभीर चोट आई है। सूचना पर ग्राम प्रधान गुलनाज व प्रतिनिधि सजिद अली ने घायल को अस्पताल में उपचार करवाया और राहत सामग्री दी है। ग्राम प्रधान ने पटवारी को भी सूचना दी है। ताकि नुकसान का मुआवजा मिल सके। इसके अलावा अन्य मकानों के पास हुए जलभराव को खत्म करने के लिए पम्पिंग मशीन लगाई गई है।