देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
रुड़की
बीती रात सिपाही राजवीर सिंह और होमगार्ड इंद्र मोहन रायसी से बहालपुरी मार्ग पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सिर पर प्लास्टिक का कट्टा रखकर ले जा रहे गौतम पुत्र ईश्वर चंद निवासी बहालपुरी को रोका। तलाशी लेने पर कट्टे में देशी शराब के 50 पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।