उत्तराखण्डमुख्य समाचार

किसान सभा जिलाध्यक्ष ने जल संस्थान के बाहर धरना दिया

नई टिहरी। उतराखंड किसान सभा के जिलाध्यक्ष ने टिहरी बांध प्रभावित परिवारों के जलकर मूल्य को माफ करने की मांग को लेकर जल संस्थान के दफ्तर के बाहर धरना दिया। उन्होंने प्रभावितों के हितों में वर्ष 2019 का शासनादेश लागू करने की मांग की है।
सोमवार को उतराखंड किसान सभा के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह राणा ने बांध प्रभावित परिवारों के लिये जल संस्थान से जलकर मूल्य माफ करने की मांग को लेकर जल संस्थान दफ्तर परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध से प्रभावित परिवारों का जलकर मूल्य 3 मार्च वर्ष 2019 उत्तराखंड शासनादेश के मुताबिक माफ करने की मांग की है। कहा कि जल संस्थान शासनादेश में उल्लेखित प्रभावित शब्द की जगह विस्थापित शब्द को प्रयोग में ला रहा है, जो बांध प्रभावितों को गुमराह करने जैसे है। विभाग बांध प्रभावित परिवार को निशुल्क पीने के पानी की हकदारी से वंचित किया जा रहा है, जो शासनादेश का उल्लंघन है। बताया वह बांध प्रभावित तल्ला उप्पू गांव के निवासी होने के साथ बांध प्रभावित है। शासनादेश के मुताबिक वह जलकर मूल्य माफी के पूर्ण हकदार है, लेकिन जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा उनसे विस्थापित होने का प्रमाण पत्र मांग जा रहा है। कहा मामले में जल्द सुनवाई नहीं होती है, वह आगामी 25 जनवरी से डीएम दफ्तर के बाहर धरने पर बैठेंगे।