कच्ची शराब के 382 पाउच पकड़े
हल्द्वानी। नए साल की रात पुलिस ने अवैध रूप से बिक रही कच्ची शराब के पाउच जब्त कर उन्हें बेचने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मुखानी के आम्रपाली चौकी प्रभारी दीवान सिंह ग्वाल टीम के साथ लामाचौड़ चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति को संदिग्ध मिलने पर उसे रोककर पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध कच्ची शराब के 382 पाउच बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम ऊधमसिंह नगर के बाजपुर स्थित सेमल हरसान निवासी मलकीत सिंह बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।