उत्तराखण्ड

गन्ना समितियों को आटोमैटिक गन्ना पेराई मशीनिं उपलब्ध कराई जाएंगी : बहुगुणा

 

रुद्रपुर

गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि गन्ना किसानों की हर समस्या का समाधान होगा। सरकार अभी अस्तित्व में आई है। गन्ना उत्पादन, समितियों की स्थिति सहित समय पर गन्ना खरीद का भुगतान किया जाएगा। मंत्री ने चार समितियों को ऑटोमैटिक गन्ना पेराई मशीन देने की घोषणा की। कैबिनेट मंत्री गन्ना एवं चीनी उद्योग सौरभ बहुगुणा ने सहायक गन्ना आयुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। विभाग की तरफ से गन्ना समितियों रुद्रपुर, सितारगंज, काशीपुर और हल्द्वानी को आटोमैटिक गन्ना पेराई मशीनिं उपलब्ध कराई जाएंगी। मंत्री ने कहा कि इससे गन्ना पेराई कर जीवन यापन करने वालों को भी सहूलियत होगी। मशीन का प्रयोग करने से निकले रस की गुणवत्ता जहाँ बेहतर होगी, वहीं बाहरी धूल आदि से बचाव किया जा सकेगा। प्राथमिक चरण में मशीन की उपलब्धता चार समितियों में कराई जा रही है। बाद में महिला समूहों के माध्यम से इसकी बिक्री की जा सकेगी। इससे स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि आॅटोमैटिक गन्ना पेराई मशीन की कीमत एक लाख 86 हजार रुपये है। कार्यालय में ही मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विभागीय समीक्षा बैठक की। इसमें गन्ना पैदावार, भुगतान सहित कर्मचारियों की स्थिति की समीक्षा की। मंत्री के साथ मेयर रामपाल सिंह,विधायक शिव अरोरा सहित गन्ना विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।