भिलंगना विकास समिति ने स्थापना दिवस मनाया
नई टिहरी। भिलंगना विकास समिति दिल्ली ने अपना 28 वां स्थापना दिवस गढ़वाल भवन सभागार वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग झंडेवाला नई दिल्ली में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में राइजिंग सन पब्लिक स्कूल घुत्तु भिंगल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में भिलंगना गौरव सम्मान से कई लोगों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर भिलंगना क्षेत्र के उद्यमियों में सुरेंद्र सिंह राणा, राम सिंह पंवार, महावीर असवाल, फुलदेवी राणा, मायाराम नौटियाल सहित 150 से अधिक सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योगपतियों, पत्रकारों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को समिति की ओर से भिलंगना गौरव सम्मान दिया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राइजिंग सन पब्लिक स्कूल घुत्तू भिलंग के छात्रों ने गढ़ शिरोमणि जीतू बगडवाल भाव नाटिका का मंचन की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष वीरेन्द्र पैन्यूली, महासचिव शिव सिंह राणा, सोहन सिंह भंडारी, भजराम डंगवाल,भीम सिंह राणा, राजेंद्र चौहान, देवेश नौटियाल, सुखदेव राणा, इंद्रदत्त पैन्यूली, जगदम्बा सेमवाल,राजेन्द्र कैंतुरा, सूर्य प्रकाश सेमवाल, राजेश सेमवाल, बिरेन्द्र भट्ट, सत्यपाल रावत,महेश सेमवाल,राकेश सेमवाल सहित कई लोग मौजूद थे।