आप को अवसर दिया तो जनता देखेगी कि वास्तविक विकास क्या होता है: इमरान हुसैन
रुड़की। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में काबीना मंत्री इमरान हुसैन ने कहा है कि भाजपा व कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों के 21 साल के शासन में उत्तराखंड में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पायी। जनता ने आप को अवसर दिया तो पांच वर्षों में प्रदेश की जनता यह देखेगी कि वास्तविक विकास क्या होता है। नगरपालिका चौक पर आयोजित आम आदमी पार्टी की ओर से हुई सभा को संबोधित करते हुए काबीना मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य जिस मकसद के लिए बनाया गया था वह मकसद पिछले 21 वर्षों में पूरा होता नहीं दिखा है। जिन शहीदों ने अपनी शहादत देकर राज्य निर्माण में योगदान दिया। उनके सपनों को अभी तक साकार नहीं किया जा सका। चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में राज्य पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए उसी प्रकार से उत्तराखंड में भी गांव-गांव में ऐसे ही क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा में विधायक प्रवीण कुमार, मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी चौधरी नवनीत राठी, हाजी अमजद उस्मानी, रामपाल, दिलशाद अंसारी, सरफराज अहमद, संजय तिवारी, महावीर सिंह, धर्म सिंह, सुभाष कुमार, निसार अहमद, चंद्र किरण प्रजापति, अनीस अहमद, मोहम्मद अली, जुल्फिकार अहमद, संजय, अल्ताफ हुसैन, अमीर अहमद, इम्तियाज अली आदि मौजूद रहे।