उत्तराखण्ड

साढ़े तीन लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

रुड़की।  लक्सर पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से करीब साढ़े तीन लाख रुपये कीमत की 31 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी का जेल भेज दिया गया है। लक्सर पुलिस के दरोगा लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण शुक्रवार रात सिपाही अनिल सिंह चौहान और अजीत तोमर के साथ रणसूरा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने उन्हें एक युवक के स्मैक लेकर आने की सूचना दी। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने गढ़ी संघीपुर से अलावलपुर जाने वाले रास्ते पर दबिश देकर एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपने पास स्मैक होने की बात कुबूल की। इस पर टीम ने सीओ बीएस चौहान को सूचना दी। सीओ के मौके पर पहुंचने के बाद उनकी मौजूदगी में युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये कीमत की 31 ग्राम स्मैक बरामद हुई। साथ ही उसके पास से एक मोबाइल व 24500 रुपये की नगदी भी बरामद हुई। इसके बाद टीम उसे लेकर कोतवाली आ गई। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी अफसर अली पुत्र मनसूफ निवासी गढ़ी संघीपुर के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को उसे हरिद्वार ले जाकर एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।