पिथौरागढ़
बंगापानी के पंकज जोशी ने जू-जित्सु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। पंकज ने बताया कि बीते दिनों हल्द्वानी में हुई प्रतियोगिता के दौरान अंडर-21 वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीता। देव बाला बिष्ट, भूपेंद्र सिंह पपोला आदि ने खुशी जताई है।