दूषित पानी को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
रुड़की
डाडा पट्टी गांव में घरों से निकल रहे पानी की निकासी कुछ लोगों ने बंद कर दी। इससे पानी सड़क पर भर गया। गुस्साए लोगों ने एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसडीएम कार्यालय पर प्रधान पति रोहतास सैनी के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि घरों से निकल रहा दूषित पानी पहले लोगों के खेतों में जा रहा था। खेती को नुकसान होने पर किसान ने अपने दीवार बनाकर पानी बंद कर दिया। इससे पानी गांव की सड़क पर भर गया और लोगों को सड़क से गुजरने में परेशानी उठानी पड़ रही है।