राम के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया
रुड़की
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में भजन कीर्तन हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भजन सुने और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। सोमवार को अयोध्या में रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्रद्धालु उत्साहित दिखे। नगर में श्रद्धालुओं ने धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। भगवान राम के भजन गाकर उत्सव मनाया, वहीं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया। इसके अलावा नगर में विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन हुआ।