पार्षद उदयवीर चौहान के संयोजन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया यशपाल आर्य का स्वागत
हरिद्वार
विवाह समारोह में सम्मिलित होने आए वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य का जगजीतपुर स्थित पंचायत घर के सामने पार्षद उदयवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ही विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिला। पलायन पर अंकुश लगा। भाजपा की सरकार में प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है। जिसके चलते रोजगार की तलाश में युवाओं को दूसरे प्रदेशों में पलायन करना पड़ रहा है। आद्योगिक क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का दावा भी भाजपा सरकार पूरा नहीं कर पायी है। किसान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिनेश वालिया ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की समस्याएं दूर करने में नाकाम रही है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों की समस्याएं दूर करने के साथ युवा वर्ग को रोजगार देने और महंगाई को नियंत्रित करने की घोषणा की गयी है। जिसे सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा। स्वागत करने वालों में पूर्व प्रधान यशपाल सिंह, अजय दास, सतीश दुबे, मोनू कुमार, राहुल चौधरी, प्रदीप कुमार, नरेश सेमवाल, जोगिंदर बाबरे, संजय धीमान, नवनीत वालिया, महेश धीमान, कुलदीप चौधरी, मनजीत सैनी, ऋषभ बाबरे, प्रदीप बर्मन, देवेश बर्मन, अजीत कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।