उत्तराखण्डमुख्य समाचार

छात्रों ने उपकुलसचिव के सामने उठाई मांगें

हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में पांच दिन से अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे छात्रों ने सोमवार को उपकुलसचिव से वार्ता की। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न मांगों के संबंध में डॉ. दिनेश कुमार को अवगत कराया। विवि के छात्र पीएचडी प्रवेश परीक्षा में दिए गए आरक्षण की जांच और छात्रावास की व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने आदि की मांग कर रहे हैं। छात्र संघ के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन अभावित प्रांत प्रमुख संस्कृत आयाम विवेक ममगाईं , राहुल चौहान, पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश प्रसाद व्यास, पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष पोखरियाल आदि ने समर्थन दिया।