उत्तराखण्ड

नंद किशोर अध्यक्ष और कृष्णकांत महासचिव बने

नई टिहरी। राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी एशो. के द्विवर्षीय चुनाव अधिवेशन नरेंद्रनगर के टाउन हॉल में संपन्न हुआ, अधिवेशन के बाद प्रांतीय और जिला कार्यकारणी का गठन किया गया। प्रांतीय कार्यकारणी में नंदकिशोर तिवारी को अध्यक्ष, कृष्णकांत तिवारी महासचिव, देवेंद्र जोशी को प्रांतीय संरक्षक बनाया गया। इसके साथ ही गंगा प्रसाद डोभाल को राजकीय आयुर्वेदिक संगठन चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी एशो. का जिला अध्यक्ष तथा आदित्य नेगी को निर्विरोध सचिव चुना गया। मौके पर रघुवीर गुसाई, कमला नेगी, कमल सिंह कैंतुरा, गंभीर सिंह कंडारी, बलवीर भंडारी, प्रमोद गोदियाल, द्वारिका प्रसाद जोशी आदि मौजूद थे।