उत्तराखण्ड

राज्य स्तरीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में शिक्षिका लता ने मारी बाजी

श्रीनगर गढ़वाल।  एससीईआरटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय संगीत शिक्षक प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता 2022-23 में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की डॉ.लता तिवारी पांडे ने शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता विगत 3 वर्षों से आयोजित की जा रही है। डॉ. लता तिवारी पांडे ने लोक गायन में भी विगत वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों में छिपी प्रतिभा को मंच देना है। इस वर्ष शिक्षकों के लिए शास्त्रीय गायन, लोक गायन, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य 4 विधाओं में प्रतियोगिता हुई। जबकि सुगम नृत्य में छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर से जिला और फिर राज्य स्तर तक की गई। इसमें लता तिवारी ने ब्लॉक, जिला, और राज्य तीनों स्तर में प्रतिभाग किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। एससीईआरटी निदेशक सीमा जौनसारी एवं विद्यालय शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने उन्हें सम्मानित किया। लता के सम्मानित होने पर जीजीआईसी श्रीनगर की शिक्षिकाओं व छात्राओं सहित नगर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।