उत्तराखण्डमुख्य समाचार

परिवहन निगम में नियुक्ति की मांग की

चम्पावत

उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन का बेमियादी धरना छठे दिन भी जारी रहा। उन्होंने परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की है। शनिवार को उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में टनकपुर तहसील के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि मृत रोडवेज कर्मचारियों के आश्रितों को परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर स्थायी नियुक्ति दी जाए। यहां प्रचार मंत्री नीलम सिंह, संगठन के मुख्य सलाहकार सत्य प्रकाश गोस्वामी, कोमल, रजत कुमार, अंजू पाल, पुष्पा गुप्ता आदि रहे।