निवर्तमान मेयर गोयल ने बच्चों को किया सम्मानित
रुड़की
प्रेम संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने किया। उन्होंने बच्चों के प्रयास की सराहना की। कहा कि बच्चे समाज का निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री की किटें बांटी। इससे पहले बच्चों ने आर्मी ड्रिल से अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य पेश किया। बच्चों की प्रस्तुति पर अभिभावकों ने खूब तालियां बजाई। प्रबंधक पूर्व सैनिक प्रेम प्रकाश कोटनाला ने बताया कि एकेडमी निशुल्क चलाई जाती है। इसमें आसपास के बच्चों को संस्कार और देशभक्ति की शिक्षा दी जाती है। इस अवसर पर काजल खंकरियाल, कनिका राजपूत, सोनिया राजपूत, अनूप शर्मा, सार्थक गोयल, इमरान देशभक्त, तुषार गोयल, सोनिया गोयल, बबीता बिष्ट, सुमन नौटियाल, सरिता रावत, रीता शुक्ला, खुशबू मित्तल, प्रीति पाल, मीना जोशी, नेहा पंवार, अनुज सैनी, संगीता अग्रवाल, दीप शिखा आदि मौजूद रहे।