उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कर्मचारी नेता श्रीवास्तव के निधन पर जताया शोक

देहरादून। राष्ट्रीय संघर्ष समिति 95 ईपीएफ पेंशनर्स के उत्तर प्रदेश प्रान्तीय अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव के निधन पर कर्मचारियों ने शोक जताया। देहरादून में भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। गांधी रोड स्थित रोडवेज आफिस में श्रद्धांजलि दी गई। प्रान्तीय उपाध्यक्ष सुभाष शाह ने इसे कर्मचारियों का बड़ा नुकसान बताया। न्यूनतम पेंशन देने समेत महंगाई भत्ते का लाभ देने को लेकर लगातार प्रयास किए। इन्हीं प्रयासों के चलते सरकारें दबाव में आई हैं। संघर्ष समिति के प्रांतीय महासचिव बीएस रावत ने कहा कि उनका योगदान ईपीएफ 95 पेंशन की लड़ाई को अंतिम दम तक संघर्ष करने शक्ति देगी। सभा में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। सभा में संजीव डोभाल, कार्यकारी अध्यक्ष टीएस बिष्ट, उपाध्यक्ष सुभाष शाह, दिनेश गोसाईं, संजीव डोभाल, मोहित कुमार, नवीन आदि मौजूद रहे।