जमीन कब्जाने के आरोप में केस कराया
देहरादून। विदेश गए व्यक्ति की राजा रोड स्थिति संपत्ति पर जबरन कब्जा करने के आरोपियों पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। शहर कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि राजा रोड निवासी पंकज गुप्ता ने तहरीर दी। बताया कि उनकी पैतृक संपत्ति राजा रोड पर है। आरोप है कि पिछले महीने वह विदेश गए थे। इस दौरान उनकी जमीन पर पैतृक संपत्ति में हिस्सेदार रहे संगीता बंसल और अपूर्व बंसल ने कब्जा कर लिया। आरोप है कि वहां रखा फर्नीचर का सामान चोरी भी किया गया। वापस लौटकर जमीन खाली कराने की कोशिश की। इस दौरान कब्जा नहीं छोड़ा गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।