उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कार्यशाला में शोधकर्ताओं को एसपीएसएस सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि के योग विज्ञान विभाग में कार्यशाला में शोधकर्ताओं को एसपीएसएस सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. शैलेश कौशल ने बताया कि एसपीएसएस सॉफ्टवेयर का प्रयोग शोध कार्यों में डेटा विश्लेषण और आँकड़ों के प्रस्तुतीकरण के लिए किया जाता है। यह एक महत्वपूर्ण और उपयोगी टूल है। जो शोधकर्ताओं को उनके अनुसंधान के परिणामों को सही और व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत करने में मदद करता है। बताया कि कार्यशाला के माध्यम से शोधकर्ता अपने अनुसंधान परियोजनाओं में एसपीएसएस का सही तरीके से उपयोग करके डेटा का विश्लेषण करने और प्राथमिक और द्विगुणित विश्लेषण को प्रस्तुत करने की क्षमता अर्जित कर सकते हैं। कार्यशाला के संयोजक डॉ. ऊधम सिंह ने कहा कि इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से बड़ी गणनाएं की जा सकती हैं। शोधकर्ता इस सत्र के उपरांत अपने शोध क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और उत्साह से काम कर सकते हैं, तकनीकी रूप से सक्षम होने की दशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सभी प्रतिभागियों की अनुसंधान क्षमता को बढ़ावा देगा। साथ ही यह शोधकर्ताओं को उनके अनुसंधान कार्यों में सहायता एवं शोध में नवाचार, प्रभावी तरीकों से डेटा का प्रबंधन करने की योग्यता विकसित करने में यह बहुत ही आवश्यक और महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर डॉ. भगवान दास शास्त्री, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. चर्चित, डॉ. ज्ञानेंद्र दत्त शुक्ल, डॉ. श्वेता ज्ञानेंद्र शुक्ला, डॉ. पवन कुमार अत्री, डॉ. पुनीता पाण्डेय, डॉ. जयप्रकाश, राहुल सिंह चौहान, सोनू रानी, डॉ. योगेश्वर दत्त, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. निष्कर्ष शर्मा, डॉ. संदीप, दीपक आनंद, उदित कुमार, निकुंज, जतिंद्र मोहन, जोगेंद्र उपस्थित रहे ।