उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पता पूछने के बहाने महिला के गले से चेन झपटी

हरिद्वार। पता पूछने के बहाने घर के बाहर मौजूद एक महिला के गले से सोने की चेन झपटकर आरोपी फरार हो गए। रानीपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए जल्द ही घटना के खुलासे का दावा किया है। घटना क्षेत्र की गंगानगरी कालोनी में घटित हुई। पीड़िता शांति देवी पत्नी प्रमोद कुमार पाठक ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने घर के बाहर मौजूद थी। इसी दौरान एक युवक उसके पास आया। युवक ने एक पता पूछने के बहाने उससे बातचीत शुरू कर दी। इसी दौरान युवक ने उसके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन झपट ली। जब तक वह शोर मचाती तब तक युवक पास में मौजूद दोपहिया वाहन सवार अपने साथी के फरार हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट मौके पर पहुंच गए। महिला ने पुलिस को बताया कि युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था और उनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच रही होगी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।