उत्तराखण्डमुख्य समाचार

जौरासी में खनन करने वालो पर होगी कार्रवाई

रुड़की। जौरासी जबरदस्तपुर में सरकारी भूमि पर लगातार खनन होने की शिकायतें मिल रही हैं। ग्रामिणों द्वारा इसका लगातार विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर अब राजस्व विभाग भी हरकत में आ गया है। हल्का लेखपाल ने मामले कि जांच शुरू कर दी है। जांच रिर्पोट के आधार पर खननमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ग्रामिणों का कहना है कि विरोध करने पर खनन माफियाओं ने रात के अंधेरे में खनन करना शुरू कर दिया था। बताया की छह दिन पहले ग्राम प्रधान संगीता ने मामले की शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की थी। जेएम के निर्देश पर हल्का लेखपाल ने दोनों स्थानों का निरीक्षण किया। लेखपाल नूतन रावत का कहना है कि जांच में जौरासी जबरदस्तपुर में सरकारी भूमि से खनन करने का मामला सही पाया गया है।