उत्तराखण्डमुख्य समाचार

मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर हंगामा

रुड़की

उप जिलाधिकारी कार्यालय पर चोली प्लांट के ग्रामीणों ने मतदाता सूची किसी भी ग्राम सभा में न जोड़े जाने को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देते हुए धरना बंद कराया। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन भी दिया। बुधवार को चोली शहाबुद्दीनपुर प्लांट के ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर वोटर लिस्ट मामले को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों के एकत्र होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को आचार संहिता लगे होने का हवाला देते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि चोली शहाबुद्दीन प्लांट के ग्रामीणों को मतदाता सूची चोली शहाबुद्दीनपुर में जोड़ी जाए। कुछ समय पूर्व मंडावर ग्राम सभा में जोड़े जाने पर विरोध करते हुए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था। जिसके चलते अब मतदाताओं को न तो मंडावर ग्राम सभा व न ही चोली शहाबुद्दीन पुर ग्राम सभा से जोड़ा गया है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने रोष बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब दो हजार लोग मतदान में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस मौके पर साजिद, संदीप, सरजेश, राहुल, डॉ. सुशील, रामपाल, सुंदर सिंह, शोभाराम, अंकित, कला, बबली, कमलेश, सुरेश आदि मौजूद रहे। उप जिला अधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि सूची के अंतिम प्रकाशन तक कोई आपत्ति नहीं आई है। अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित की गई है। लेकिन फिर भी उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी