उत्तराखण्ड

गैंगस्टर ऐक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। सहसपुर थाना पुलिस ने लंबे समय से गैंगस्टर ऐक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ सहसपुर थाने में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। जिसके चलते सहसपुर पुलिस ने लंबे समय से गैंगस्टर ऐक्ट में वांछित चल रहे आरोपी मोसीन पुत्र यामीन निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर को सोमवार देर रात को गिरफ्तार किया है। एसओ विनोद राणा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बताया कि आरोपी के खिलाफ सहसपुर थाने में गोवंश संरक्षण अधिनियम, गुंडा ऐक्ट सहित चार मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस की टीम में एसआई राकेश पुंडीर, कांस्टेबल अमरेंद्र व जगजोत शामिल रहे।