उत्तराखण्डमुख्य समाचार

मतदान दिवस से पूर्व सारी व्यवस्थाएं रखे चाक चौबंद

बागेश्वर। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने मंगलवार को उप निर्वाचन के दृष्टिगत शहर के चार मतदान बूथों को निरीक्षण किया। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को मतदान से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चॉक चौबंद करने के निर्देश दिए। मतदान स्थल पर किसी भी तरह की अव्यवस्थाएं सहन नहीं होंगी।
अनुराधा पाल मंगलवार को सबसे पहले जिला उद्योग केंद्र में बने बूथ में पहुंची। यहां की व्यवस्था जांचने के बाद उद्यान विभाग की नर्सरी, जिला पंचायत व सैनिक विश्राम गृह बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैंप बनाने, पर्याप्त रोशनी व्यवस्था के साथ ही बूथों में मतदाताओं की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान दिवस से पूर्व बूथों पर पर्याप्त कुर्सी एवं टेबल व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। मतदान के लिए आने वाले कर्मचारी को किसी भी तरह की दिक्कत न आने पाए। निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर दीपिका आर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह मौजूद थे।