शहीदों के नाम की मिट्टी की एकत्र
पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखण्ड में शिलाफलकम की स्थापना के बाद पंच प्रण प्रतिज्ञा,वसुधा वंदन,वीरों का वंदन,स्मारक का समर्पण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। सोमवार को ब्लाक में शहीदों के नाम की मिट्टी एकत्र की और जिला स्तर को भेजी। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी आशा मेहता,गणेश चंद्र पाण्डेय,सोहन लाल वर्मा,गंगा देवी,नीमल,ज्योति,बबीता मौजूद रहे।