सोई महिला के कान से कुंडल खींच कर भागा चोर
रुड़की। खानपुर के मिर्जापुर गांव निवासी महक सिंह ने पुलिस से शिकायत की कि बीती रात वह परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। आधी रात के आसपास चोर उसके घर में घुसा और सो रही उसकी पत्नी मुनेश के कान से सोने के कुंडल निकालने लगा। तभी मुनेश जागकर चिल्लाई तो चोर ने झटका मारकर दोनों कुंडल निकाल लिए और भाग गया। बाद में ग्रामीणों ने घंटों तक चोर को तलाश किया लेकिन उसका कही पता नहीं लगा। पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।