मजिरकांडा में किया पौंधरोपण
पिथौरागढ़। मजिरकांडा ग्राम पंचायत में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीदों के परिजनों ने पौंधरोपण किया। सोमवार को एसएसबी के निरीक्षक प्रदीप सिंह ने ग्रामीणों को स्वतंत्रता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज धामी,प्रवीण सिंह धामी,प्रधान किरण भट्ट,प्रधान रेखा धारियाल,मनोज धामी,हीरा भट्ट,राम चंद्र भट्ट,कमलेश धारियाल मौजूद रहे।