जीआरपी व आरपीएफ ने ट्रेनो में की सघन चेकिंग
रुड़की। स्वतंत्रता दिवस के दौरान रेल यात्रियों के साथ ही रेलवे संपत्ति की सुरक्षा को लेकर लक्सर जीआरपी और आरपीएफ ने कई गाड़ियों में संयुक्त चेकिंग की। उन्होंने ट्रेन के भीतर या प्लेटफार्म पर रखे लावारिस सामान की सूचना पुलिस को देने की अपील भी की। लक्सर जीआरपी एसओ ममता गोला व आरपीएफ के थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में पुलिस संयुक्त टीम ने रविवार को स्टेशन पर खड़ी ट्रेनो में सघन चेकिंग की। उन्होंने मसूरी एक्सप्रेस, सहारनपुर मेल एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, राप्ती गंगा एक्सप्रेस, बनमनखी एक्सप्रेस, गंगा सतलुज एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, चंडीगढ़ सुपरफास्ट, मुरादाबाद एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, चंदौसी एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस, लालकुआं एक्सप्रेस ट्रेन में मुसाफिरों तथा उनके सामान को चेक किया। टीम रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म, टिकटघर, वेटिंग रूम की भी गहनता से तलाशी ली। इस दौरान उन्होंने वेंडरों और यात्रियों से लावारिस सामान को छूने के बजाय पुलिस को सूचना देने की अपील की। संयुक्त टीम में एसआई सुरेंद्र रावत, जनक, एएसआई अनीता शर्मा, अनिल कुमार, सुनील कुमार, परविंदर, जयपाल सैनी, हरकीरत, भुवन चंद, सोनू शामिल थे।