बाणगंगा में डूबने से युवक की मौत
रुड़की। अलावलपुर निवासी एक युवक की बाणगंगा में डूबने से मौत हो गई। परिजन युवक के शव को गंगा से निकालकर घर ले आए। पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया गया। भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के गांव अलावलपुर निवासी निरपाल उर्फ कंटटू पुत्र मामचंद गुरुवार रात खाना खाकर घर से बाहर निकला। इसके बाद वह पूरी रात घर नहीं आया। परिजनों ने उसके देर रात तक घर नहीं आने पर आसपास और परिचितों से निरपाल के बारे में जानकारी की। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं लग पाया। इसके बाद शुक्रवार सुबह परिजनों और गांव वालों ने आसपास के खेतों और गंगा में निरपाल की तलाश की। इस दौरान सुल्तानपुर-अलावलपुर मार्ग पर बने बाणगंगा के पुल के पास एक व्यक्ति को निरपाल का शव नजर आया। कई युवकों ने गंगा में छलांग लगा दी। इसके बाद निरपाल के शव को बाहर निकाला गया और परिजन उसके शव को घर ले आए। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।