उत्तराखण्डमुख्य समाचार

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, भीड़ ने ट्रक पर लगाई आग

हरिद्वार। हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित चंडी देवी रोपवे के पास ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल भीड़ को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक कांगड़ी गांव निवासी सचिन गुप्ता (33) पुत्र विपिन गुप्ता हरिद्वार स्थित कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता था। शुक्रवार की रात सचिन काम करके घर वापस लौट रहा था, लेकिन चंडी देवी रोपवे के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने सचिन की बाइक में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयंकर था कि सचिन की बाइक और सचिन ट्रक में ही फंस गया। हादसे के तुरंत बाद ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। खबर मिलते ही कांगड़ी गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसा देखकर ग्रामीणों में रोष फैल गया। उन्होंने मौके पर ही हंगामा कर दिया। गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी और ट्रक धू-धू कर जलने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची श्यामपुर थाना पुलिस ने बमुश्किल गुस्साई भीड़ को शांत कराया और ट्रक से मृतक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। लोग आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। ट्रक में भरा सामान जलकर स्वाह हो हो चुका था। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। भीड़ को नियंत्रित कर फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया।
दो घंटे का लगा जाम
हासदे के बाद हुए हंगामे के चलते दो घंटे तक हाईवे पर यातायात बंद रहा। पुलिस लगातार यातायात को खुलवाने की कोशिश कर रही थी। हालांकि बाद में लोग शांत हो गए और यातायात सुचारु हो पाया।