झबरेड़ा क्षेत्र में प्रतिदिन 10 घंटे बिजली कटौती
रुड़की। कस्बा झबरेड़ा, भक्तोवाली, शीतलपुर, डेलना, लोधीवाला मानकपुर, खुशालीपुर, कोटवाल आलमपुर, शेरपुर, साडोली, लाठरदेवा, भरतपुर, खजूरी आदि गांव में लगभग 10 घंटे की विद्युत कटौती रही। स्थानीय निवासी यशवीर सिंह, भोला सिंह, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, सुलेमान, जयवीर कुमार, शमशाद, अशोक कुमार, ऋषभ शर्मा आदि का कहना है कि भीषण गर्मी के चलते विद्युत कटौती अधिक होने से लोग बेहाल हो गए हैं। भारी गर्मी के चलते छोटे बच्चों का बुरा हाल हो जाता है। कस्बे में लगे उद्योग धंधे जिनमें सरसों तेल पेराई, विद्युत वेल्डिंग तथा खराद मशीन पर काम करने वाले दुकानदारों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति में अधिक कटौती होने से काम ठप होकर रह गया है।