जीवन के आधार स्तंभ हैं माता पिता: योगेश भट्ट
ऋषिकेश
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने मंगलवार को माता-पिता सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें क्लब के सदस्यों के माता-पिता को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने सभी से अपने परिजनों का सम्मान करने का संदेश दिया। समारोह का शुभारंभ सूचना आयुक्त उत्तराखंड योगेश भट्ट, निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीरू अरोड़ा, निर्मल ज्ञान दान अकादमी की प्रधानाचार्या अमृतपाल डंग ने संयुक्त रूप से किया। योगेश भट्ट ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने माता-पिता का सम्मान जरूर करना चाहिए। क्लब अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने कहा कि क्लब ने हमेशा समाज सेवा और सम्मान की परंपरा को बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि माता-पिता हमारे जीवन के आधार स्तंभ हैं, और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। इस दौरान क्लब सदस्यों के माता पिता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक अतुल जैन और हिमांशु अरोड़ा ने समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की। क्लब सदस्य पंकज चंदानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है, और यह समारोह उसी दिशा में एक कदम है। मौके पर आदित्य सिंह, विशाल भल्ला, अभिनव गोयल, चाहत चोपड़ा, सचिन गुर्जर, अनुज अरोड़ा, अतुल जैन, अतुल सिंघल, गुड्डू सिंह, हिमांशु अरोड़ा, पंकज चंदानी, पुनीत गर्ग, ऋषभ जैन, सागर ग्रोवर, सुशील छाबड़ा, तरुण चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।