उत्तराखण्डमुख्य समाचार

भाकियू ने जलभराव पीड़ितों के लिए मांगा मुआवजा

रुड़की। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने जलभराव पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बरसाती नालों की सफाई करवाकर पानी निकासी करवाने की मांग उठाई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह को तहसील में भाकियू जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री के नेतृत्व में किसानों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राज्य में लगातार कई दिनों से बारिश के कारण कई जगह मकानों में बारिश पानी भर गया है। जिसको निकालने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी भरने की मुख्य समस्या बरसाती नालों की सफाई न होना है। इसलिए जहां जलभराव की समस्या है वहां तुरंत पानी निकासी के लिए व्यवस्था की जाए। ताकि पानी लगातार जमा होने से फैलने वाली बीमारियों को रोका जा सके। भाकियू ने बारिश से हुए नुकसान का तत्काल किसानों, मजदूरों व पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। पदाधिकारियों ने कहा कि मुआवजे से नुकसान की भरपाई संभव नहीं है, लेकिन हालात सामान्य नहीं हो जाने तब तक पीड़ितों को कुछ राहत मिल सकती है। इस अवसर पर गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, प्रदेश महासचिव रवि कुमार, प्रदेश सचिव हरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री कुलदीप सैनी, युवा जिलाध्यक्ष संजीव सैनी, विक्रम पाल आदि मौजूद रहे।