पेयजल निगम की बैठक 18 मई को
नई टिहरी।
आगामी 18 मई को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय पर उत्तराखंड पेयजल निगम नई टिहरी के क्षेत्रार्न्गत संपादित होने वाले निर्माण कामों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की जायेगी। इस बाबत उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक उदय राज सिंह ने कार्यालय ज्ञाप के माध्यम से नई टिहरी के एसई सहित तमाम शाखाधिकारियों को तत्परता से बैठक में सभी सूचनाओं के साथ मौजूद रहने की हिदायत दी है। बताया है कि बैठक में कोश्यार ताल ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना की विशेष समीक्षा की जायेगी।