नैनबाग तहसील दिवस पर 42 शिकायतें मिलीं
नई टिहरी
नैनबाग में एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ,तहसील दिवस में पहुंचे लोगों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को एसडीएम के समक्ष रखा। एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये। नैनबाग के एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान की अध्यक्षता में सरदार सिंह रावत राइंका नैनबाग सभागार में तहसील दिवस में फरियादियों ने 42 शिकायतें दर्ज करवाई। एसडीएम ने अधिकारियों को शिकायतों के जलद समाधान के निर्देश दिये। जिपंस कविता रौछैला ने नैनबाग में स्वास्थ्य सुविधाऐ सुधारने, शिवांक कुंवर ने नैनबाग में पेयजल की सप्लाई दुरस्त करने के साथ टैकों की साफ सफाई और मरम्मत से संबधिंत शिकायत दर्ज करवाई। शरण सिंह पंवार ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी न मिलने, सिंचाई टैंक का निर्माण करने, जयद्धारा गांव के अनूप पंवार मोबाइल टावर लगाने, गंभीर रावत ने नैनबाग में लोनिवि द्वारा क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों की मरम्मत करने की मांग की रखी। मौके पर तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, दीपेंद्र राणा, हर्षमण नौटियाल, प्रवीण मंमगाई, सरस्वती सजवाण, दुर्गेश कुमार, मेधावी कीर्ति, अभिषेक गुप्ता, संदीप मलयाल, विजयपाल चौहान, डॉ. रितिका गुप्ता, प्रदीप कवि,क्षेपंस अंजलि कैंतुरा, कुंदन सिंह पंवार,अनिल बिजलवान , विक्रम कैंतुरा,वीरेंद्र तोमर, अनूप पंवार ,गुलशन कवि ,अनिल कैंतूरा आदि उपस्थित थे।